Banner 468

Facebook
RSS

शुभ दिन के लिए, शुभ विचारों

-
Unknown

Morning Messages in Hindi

शुभ दिन की शुरूआत... शुभ विचारों के साथ


जीवन मे दो तरह के दोस्त ज़रूर बनाएं ..
एक ' कृष्ण ' के जैसे,
जो आपके लिए लड़ेंगे नहीं,
पर ये  'सुनिश्चित ' करेंगे की
जीत आप की ही हो ।
और ..
दुसरा ' कर्ण ' की तरह
जो आप के लिए तब भी लड़े..
जब आपकी हार सामने दिख रही हो।
GOOD MORNING


आज का सुविचार
कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर
सन्देह करता है तो करने देना,
क्योकि.......
शक़ सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है,
कोयले की कालिख् पर नही।
     सुप्रभात


सारा जहाँ उसीका है
जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसीकी है
जो शमा जलाना जानता है
हर जगह मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारे है।
लेकीन इश्वर तो उसीका है जो
"सर"  झुकाना जानता है.....
 सुप्रभात



"बंधन" हमेशा "दुख" देता हैं
और
"संबंध" हमेशा "सुख" देता हैं
हमारा आप से और आपका हम से
"संबंध" हैं, कोई "बंधन" नही हैं
ना कोई राह़ आसान चाहिए,,,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,,
एक चीज माँगते रोज भगवान से,,
सब लोगों के चेहरे पे हर पल,,,
प्यारी सी मुस्कान चाहिये !!!
     सुप्रभात
GOOD MORNING


 अतिसुन्दर प्रार्थना
सुकून उतना ही देना,
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि,
औरों  का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, कि,
औरों पर बोझ न बन जाए
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


ग़लती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है‼
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है
जिसे मीठा पसंद है
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो



नाराज न होना कभी,
यह सोचकर कि…
काम मेरा और
 नाम किसी का
हो रहा है..?
घी और रुई सदियों से,
जलते चले आ रहे हैं…,
और
लोग कहते हैं…,
दिया जल रहा है।
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


किसी ने हमसे पूछा कि
तुम हररोज सुबह "गुड मॉर्निंग"
करके सबको याद करते हो,
तो क्या
वो भी तुम्हे याद करते हैं...?☝
हमने कहाः
मुझे रिश्ता निभाना है
मुकाबला नहीं करना..
हम सबके "दिलों" में रहना चाहते हैं,
"दिमाग" में नहीं।
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


"दुनियां के रेन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है"
"जीत लो सब के दिलो को...
बस यही जीवन का गहना है"..!!
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो


एक खूबसूरत लाइन....
कम रिश्ते बनाइये
 और....
उन्हें दिल से निभाइए....!
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
     ‼ GOOD MORNING ‼




Leave a Reply