Banner 468

Facebook
RSS
Showing posts with label Hindi Joke. Show all posts
Showing posts with label Hindi Joke. Show all posts

मजेदार चुटकलों का खजाना

टू सीटर हेलीकाप्टर पंजाब के एक
गाँव में एक्सीडेंट के बाद गिर गया
गाँव के सारे पंजाबी पूरे मनोयोग से
राहत कार्य में लग गए।
और मलबे से सभी शवों को निकालने में सब बढ़ चढ़ कर हाथ बँटा रहे थे

मात्र 2 घंटे में 600 शव निकाल लिए गए

अंत में 2 घंटे बाद उच्च अधिकारी घटना स्थल पर आये तो उनको साला समझ में नहीं आ रहा था कि..

ऐसा कौन सा हेलीकाप्टर था जिसमें 600 लोग सवार थे

बाद में पता चला कि हेलीकाप्टर
कब्रिस्तान में गिरा था।
और पंजाबियों ने पुरा कब्रिस्तान खोद  दिया था

✨ बोलो ता रा रा रा ✨


पत्नी ने पति से पूछा

पत्नी :   अच्छा यह बताओ
             कि तुम मूर्ख हो या मैं ???

 पति :  (शान्त मन से) बियर का घूंट भरते हुए..
प्रिये यह बात तो सब लोग
जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं
सकता कि तुम किसी मूर्ख
व्यक्ति से शादी करो

भाई का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है.


पत्नी ने सुबह सुबह कहा....
आधा सर दुख रहा है!!!

पति ने गलती से बोल दिया...
जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!

तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है..!!!


लड़की ने
प्यार से लडके के
सीने पर अपना सर
रखा और बोली :

जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है....

लडका:  कुरकुरा नहीं ।
बीड़ी का बण्ड़ल  तोड़ दिया




आधे रात को घर मे घुसे चोर ने बैडरूम में मर्द को रस्सी से बांध दिया।
और चाकू दिखाकर औरत को सारे जेवरात निकालने को कहा ।

औरत बोली आप को जो चाहिए ले लो पर पहले उन्हें छोड़ दो।
क्योंकि वो पड़ोसन के पति हैं।
मेरे वाले आते ही होंगे।


Teacher:- राजीव गांधी का खेलों में ऐसा क्या योगदान था, जो उनके नाम पर 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है?

Student:- राजीव गांधी जी ने   खेल-खेल में देश को एक ऐसा रत्न दिया, जिससे आज पूरा देश खेलता है,,


"आज के टाइम में सुखी वही है

जिसे लेटते ही 5 मिनट में नींद आ जाये,

और बैठते ही 2 मिनट में पेट साफ हो जाये

बाक़ी सब तो मोह माया है"।


मकान मालिक की चेतावनी,

बेटा पूरा साल तो तेरी बहुत बहनें आती है,

अगर रक्षा बंधन पर एक भी बहन नही आयी तो,
मकान खाली कर देना..


बगुले की चोंच में हीरा,
ऊंट के मुहं में जीरा।
बंदरों के पास कार,
गधों के हाथ में सरकार।...

कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं,
और आप रजाई ओढ़ के सो रहे हैं।


आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:

               जब बीवी " नई " हो
                         या
                  बीवी " नहीं " हो


लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
.

कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।


लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...

.
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।


लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती।

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
.
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....।

जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी  ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?


अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।

समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
.

शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें।


अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे.


जरूरी नही है हर बात म. गांधी ने कही हो ।।।

अगर आपने अपनी शर्ट का
पहला बटन गलत लगाया है
तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे ।

- घनश्याम टेलर


अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।

।।।।।रोड का काम चल रहा हे।।।

-- भंवरलाल  ठेकेदार


 जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,

उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...
-महादेव मिस्त्री

तुम मुझे खून दो...

मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा...!!

- गुप्ता पैथोलॉजी'


यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

  --नगरपालिका--


जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।
वाह! वाह!
वाह! वाह!
और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

-- एडमीन
शेयर बाजार से मार खाया हुआ पति
बैठे बैठे अपनी मोटी पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देख रहा था,
फिर मन ही मन में बोला..
अपने जीवन की सिर्फ यही एक
इन्वेस्टमेंट है जो देखते-देखते तीन गुना हुई हैI

जीवन मे इतनी सम्पती कमा कर क्या करोगे ?
आखिर मरने के बाद कुछ भी साथ नही जाता..
.
ऐसा बताने वाले महाराज एक कथा का दो लाख लेते है |

आज का ज्ञान:
अगर आप चाहते हैं कि
सब लोग आप को हमेशा अच्छा कहें,
तो... ...अपना नाम ही "अच्छा" रख लें!!

ज्ञान समाप्त

आज Olx पे ये एड देख के
आँखें भर आयीं...
For Sale: : :
शादी का शेरवानी सूट.!!
न्यू कन्डीशन.!!
सिर्फ एक बार वो भी गलती से पहना हुआ.!!

पिता - बेटा कल रात तुम पीकर कमरे मै गिर गये..

बेटा -क्‍या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ..
6 दोस्त , 6 बियर और उनमें से 5 पिते नही थें..
अगर आपको ये चुटकुले पसंद आऐं तो कृपया आगे शेयर करें
[ Read More ]

शादीशुदा लोगों के लिए

Funny Hindi Idoms (Muhavre) in Hindi

शादीशुदा लोगों के लिए
मुहावरो के आधुनिक अर्थ ...


01. खुद की जान खतरे में डालना
      = शादी करना

02. आ बैल मुझे मार
      = पत्नी से पंगा लेना

03. दीवार से सर फोड़ना
     = पत्नी को कुछ समझाना

04. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात
     = पत्नी का मायके से वापस आना

05. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना
     = शादी की राय देना

06. दुश्मनी निभाना
     = दोस्तों की शादी करवाना

07. खुद का स्वार्थ देखना
     = शादी ना करना

08. पाप की सजा मिलना
     = शादी हो जाना

09. लव मैरिज करना
     = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना
     = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना
      = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना
= दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना
     = पत्नी की मांग पूरी करना

14. शादी के फ़ोटो देखना
      = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना
     = स्वेच्छा से जेल जाना

[ Read More ]

हिन्दी ताजा और नए चुटकुले


हिन्दी ताजा और नए चुटकुले... Fresh Hindi Jokes Collection


 एक विनती
शादीशुदा आदमी को अप्रेल   फूल न बनाएँ
..
..
क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
::::::जनहित में जारी:::::
अखिल भारतीय ससुराल   पीड़ित दामाद संघ



कोई योगी जी को बताओ कि...
उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है,
अनिल कपूर की तरह 24 घंटे के लिए नहीं।
इतने तेज फैसले कौन लेता है यार...


उत्तरप्रदेश मे योगीजी हर दिन
कड़े कदम उठा रहे हैं
और
पंजाब .... अभी तक
सिद्धु कोमेडी शो करेगा या नहीं...
इसी बात पर अटका है


भारत में लोग परेशान रहते है कि
नेता चुनावी वादे पूरे नहीं करते।
यूपी में लोग परेशान है कि योगी जी कही
अपने चुनावी वादे पूरे न कर दे।


पेपर देते समय एक पंजाबीं बच्चा गुमसुम सा था ........
Madam: तुम confused क्यों हो ?
बच्चा : चुप रहा
Madam: क्या तुम पैन भूल गए ?
बच्चा फिर चुप रहा
Madam: क्या रोल नं भूल गए ?
बच्चा फिर चुपचाप रहा.
Madam: क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो ?
Punjabi Kid: ओये चोप्प कर जा माता !!
एत्थे मैं पर्चियाँ गल्त सब्जेक्ट दियाँ ले
आया ते तैनू पेन, पेंसिल दी अग्ग लग्गी ए...


लालू, केजरी और मोदी
बिना टिकट ट्रेन में पकङे गये।
कोट ने उन्हे सौसौ डंडे मारने की सजा सुनाई।।
मारने से पहले उन से आखिरी ईच्छा पुछा गया।।
लालू मुझे दो तकीया आगे और दो तकीया पीछे बाध के मारा जाये।।
करीब 40 डंडा पीटने के बाद तकीया फट गया और बाकी के डंडे उन्हे खाना पङा।।
अब केजरी की बारी आया।।
केजरी मुझे चार तकीया आगे और चार तकीया पीछे बाध के मारा जाये।।
करीब 6070 डंडा पीटने के बाद तकीया फट गया और बाकी के डंडे उन्हे भी खाना पङा।।
अब मोदी की बारी आया।।
मोदी बडा चालू निकला बोले
लालू को मेरे आगे केजरी को मेरे पिछे  बाध दो और फिर सौ क्या हजार डंडा मार लो।।
अकेले मत हॅसो सबको हॅसाओ आगे भेजो, मार्केट मे एकदम नया है।।। 


ग्वार फली ₹100 rs किलो…
.
.
.
सोचो.....,
.
.
.
पढी लिखी होती तो कितना भाव खाती।



काली मिर्च Rs1000 में एक किलो....
.
.
.
सोचो अगर गोरी होती तो
कितना भाव खाती…...



 हमने तो अब सोचना ही छोड़ दिया जब से विद्या बालन कहने लगी है की ……
.
.
.
.
“जहां सोच वहा शौचालय !”



आज राहुल  किसानों से 4 घंटे मिले.....
.
.
.
.
3 घंटे तो किसान उन्हे यह समझाते रहे कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता।



सोनिया बेहोश होते होते बची जब राहुल ने पुछा.....
.
.
.
.
.
मॉम, ये किसान खेती क्यों करते है..?
.
.
.
.
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीद लेते..!!



राहुल  को 2 घंटे सुनने के बाद सब किसानों ने 100100 रूपये इकट्ठे किये और
सोनिया को देते हुए बोले कि…
.
मैडम मुआवजा तो आपको भी मिलना चाहिये......
.
.
क्योंकि
.
.
.
.
“फसल” तो आपकी भी खराब हुई है..


राहुल किसान से....
आप के पास कितनी जमीन है
.
.
.
.
किसान:  हजूर, 15 बीघा...
.
.
राहुल: वो कितनी होती है?
.
.
किसान बहुत सोचने के बाद : आप के जीजा जी की जमीन के छोटे कोने जितनी।
.
.
.
.
राहुल: ओह्ह!!! तो आप क्या उगाते हैं.....?
.
.
.
.
किसान : कपास।
.
.
.
राहुल: वो क्या होता है?
.
.
.
किसान: जी जिससे आप का
कुर्ता बनता है......।
.
.
.
.
राहुल: तो आप कुर्ते की खेती करते है….
.
.
.
और, क्या है आप के पास?
.
.
.
किसान: जी, दो बैल हैं?
.
.
.
राहुल:गुड……
.
.
.
कितना दूध देते हैं?
..
.
.
.
किसान: आत्महत्या करवा कर ही मानेगा क्या??



राहुल ने अमेठी के किसानों से पूछा कि...
.
.
.
इतनी मोटी घास !!
.
.
क्या बाहर से बीज मगांया है ?
.
.
.
.
किसान   घास नहीं गन्ने की फसल है ।
.
.
..
राहुल  अच्छा ! गुड़  वाला  गन्ना
.
.
.
.
किसान  हाँ।
.
.
.
.
राहुल ..!!  अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ....??
कब तक लगेगा??
.
.
.
.
किसान  जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब .....
हँसो नहीं.. नया है।
जल्दी forward करो...

[ Read More ]

हिन्दी में चुटकुले पढें - हँस-हँस कर लोट-पोट हो जाओगे

Collection of Hindi Funny Jokes
एक बार एक विदेशी कुत्ता भारत आ गया...
देशी कुत्तो ने पूछा, भाई आपके वहाँ कोई कमी है जो आप यहाँ आ गये ?
उसने कहा, मेरे वहाँ का रहन सहन , वातावरण, खान पान, जीवन स्तर सब कुछ यहाँ से ज्यादा अच्छा है।
लेकिन भौकने की जैसी आजादी भारत में है ऐसी संसार में कहीँ नही है।



यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 kg है तो
मंगल ग्रह पर यह 38 kg होगा
और चाँद पर बस 16.6 kg 😊😊
मतलब...
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं बल्कि गलत ग्रह पर है।
~~भार वही, सोच नई।  😃😃😃
- अखिल भारतीय जिम ना जानेवाली संघटना




गांव के लङके का IAS मे selection हो गया

Dj बज रहा था

मिठाईयाँ बंट रही थी

लोग बधाईयाँ दे रहे थे

इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि
 -------

थोङा और पढ लेता तो मास्टर  बन जाता।



पत्नी सुबह-सुबह उठ कर मेकप कर रही थी।
पती - पगला गई हो क्या..?
पत्नी - चुप रहो, मुझे अपने फोन का लोक खोलना है
ये चेहरा पहचान कर ही खुलता है और ये मुझे पहचान नही रहा है।



पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|

नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.

पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.।
.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो…




गृह शांति मंत्र

~ तुम बहुत सुंदर लग रही हो
~ काम भी कितना करती हो
~ पतली हो गयी हो
~ थक जाती होगी
~ अपना ख्याल रखो
~ तुम्हारे मायकेवाले कितने अच्छे है

इस मंत्र का घर में प्रतिदिन तीन-चार
बार जाप करने से परिवार में सदा
शांति रहती है और इस झूठ का पाप भी नहीं लगता।

सभी शादी-शुदा लोगों को समर्पित




वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए

वो 40 कार्ड ले रहे थे ।

 सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

“तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ”

पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ

धन्धे में सब जायज है

स्मार्ट वकील!





बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
.
.
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?



एक आदमी प्रार्थना कर रहा था !
तभी वहाँ भगवान प्रकट हुए और
बोले - "मन्नत मांगो "
आदमी बोला - "मुझे शादी-शुदा
से अविवाहित बना दो  "
प्रभु बोले - "बेटा, मन्नत मागो .
जन्नत नहीं !"



मेने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत कि.,
वोह मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7

मेने कहा जा बहन जा..
अल्लाह तेरा घर आबाद करे...

हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे
कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं



अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी भारत ही है वरना...
.
पत्नियाँ तो कहती रहती कि
 लन्दन वाले भैरो बाबा के यहाँ मन्नत मांगी है वहाँ जाना है,
 .
ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहाँ चढावा चढाना है,
.
अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढाने जाना है!
.
बेचारा पति  तो ऐसे ही खत्म हो जाता




डेकोरेशन कोर्स की क्लास चल रही थी....
टीचर ने पूछा....
" कम से कम एरिया मे
ज्यादा से ज्यादा सजावट
का एक उदाहरण दें.... ??"
सब सोच रहे थे.....!!!!
तभी पीछे से आवाज आई

"औरत का चेहरा "



सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।
पिता : कितना कमाते हो?
लड़का : हर महीने 26000
पिता : मैं अपनी बेटी को  25000 पाकिट मनी के हर महीने देता हूं।
लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।


पप्पू को चाँद पर भेजने का फैसला हुआ I
आधे रस्ते जाकर पप्पू राकेट से कूद गया और
चिल्लाया,
"कमीनो आज तो अमावस्या है, चाँद तो होगा ही नहीं I"




बडी दुविधा होती रही थी जब :

1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'।

2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'बैटरी',

3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया:   सेल मतलब  'बिक्री',

4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'जेल',

5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब 'मोबाइल',

पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब,  यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और  
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट' !!




बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
.
ड्राईबल , जोर जोर से रो रहा था ,,हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
.
.
पप्पू -  चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है



जिस दिन भी अपने स्कूल के सामने से निकलूंगा..
अंदर जाकर अपने मैथ्स के Teacher से पूछूँगा ज़रूर...
सर, वो जो आपने पढ़ाया था..
साइन थीटा/ कॉस थीटा .. वगैरह वगैरह..
वो हमें यूज़ कब करना है ?                  



साला जो टीचर बोलता था - कि दारू पीना बुरी बात है ...
आज फौज  में भर्ती होने के बाद....
वही टीचर बोलता है - कि कैंटीन से दो बोतल निकलवा दे यार ....



मैडम पप्पू से, "तुम स्कूल लेट क्यों आये?
पप्पू: मैडम कल रात सपने में मैं कनाडा चला गया था!
मैडम: और पिंकी तुम?
पिंकी: मैडम, मैं पप्पू को एअरपोर्ट छोड़ने गयी थी!



Mom -  जा किचन से छोटी प्लेट लेके आ।
Girl:- मम्मी नही दिख रही__कहा रखी है?
.
.
Mom:- गैस चालू करके मोबाईल मे आग लगा...
फिर अपने आप दिख जायेगी।



हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे थे।
.
.
.
.
.
नौकरी  की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया।



शुक्र है बीबियां दारु नहीं पीती..
.
.
.वरना
.
.
.जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..
पी ले तो कोहराम मचा दे !!



एक आदमी छोटा जूता पहन कर जा रहा था।
चुन्नू: अंकल जी जूता कहां से लिया है।
आदमी (चिढ़ते हुए): पेड़ से तोड़ा है।
चुन्नू: तोड़ना ही था तो 2 महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा हो जाता।
[ Read More ]

हिन्दी में चुटकुलों का खज़ाना - Collection of Funny Hindi Jokes

Collection of Hindi Funny Jokes
भारत में
बेरोजगारी का आलम ये है
की नाले से कचरा निकलते हुए
JCB मशीन को देखने के लिए भी
30-35 लोग खड़े हो जाते हैं।


एक युवक ने सिगरेट का पैकेट ख़रीदा !
चेतावनी लिखी थी – धूम्रपान नपुंसकता का कारण है !
वापिस दुकान पर गया “ये कौन सा पेकेट दे दिया साले ?
वो केन्सर वाला दे

संता जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद संता ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली-
"पड़ोस वाले करतार सिंह का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।"
संता-  "तो मुझे क्यों पीट रही हो?"
पत्नी- "ताकि खौफ़ कायम रहे.।"

आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये
क्या करुं ?
मॉ ने बडे प्यार से बोला: पत्थर ले और सबसे पहले ये
मोबाईल फोड़


 बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार
करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !
बाप - थैंक्स…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - मैं लैटर पढ़ रही हूँ …. जो
मम्मी रखकर गई हैं ….. !
पापा बेहोश ...

जज : तुमने दस साल से
अपनी बिवी  को  डराके,
धमकाके अपने कंट्रोल मे रखा ..
मुल्जिम : जज साहब .. वो ऐसी बात है कि ..
जज : सफाई नही बे ..
तरीका बता तरीका !!



पति - मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए कॉल लगाओ..
पत्नी - हाँ,लगाती हूँ, अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ..
पति - रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा हैं ।।।


मौलवी: "किसी को इस शादी से ऐतराज़ है ??
एक आवाज़ आई "हां मुझे है"
मौलवी - यार तुम चुप रहो,
तुम दूल्हे हो,
तुम्हे तो जिंदगी भर ऐतराज़ रहेगा...


बस मे कॉलेज की लड़कियाँ चढने से बस भर गयी।
और पप्पू नीचे रह गया...
कंडक्टर :- नो मोर...... नो मोर....
पप्पू :- साले मोरनी - मोरनी चढा ली,
और हम आये तो नो मोर !



पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं...
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

पति -

पत्नी - आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये...
पति - भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे...
तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है....
पत्नी (आंसू पोछते हुऐ) -
सच्ची.......आपके लिये खीर ले कर आती हू....
पति -

पत्नी सुबह-सुबह उठ कर मेकप कर रही थी।
पति - पगला गई हो क्या..?
पत्नी - चुप रहो, मुझे अपने फोन का लोक खोलना है
ये चेहरा पहचान कर ही खुलता है और ये मुझे पहचान नही रहा है।

पति -
[ Read More ]

नोटबंदी पर पढें ये मस्त चुटकुले... (Daily Updated)

Funny Jokes on Demonetisaion

नोटबंदी पर पढें ये मस्त चुटकुले... 500 & 1000 Rupees Note Banned Funny FB Status Lines, SMS Jokes


एक भेडो की सभा मे चुनाव होने थे।

लंबा चुनाव प्रचार था। बडे-बडे लुभावने वादे किये थे नेता जी ने।

एक चुनावी वादा यह भी था की सभी भेडों को सर्दी से बचने के लिए एक एक कंबल दिया जाएगा , जिसके लिए ऊन विदेशों से मंगवाई जाएगी।

सरकार बनाने के पश्चात विदेशों से ऊन मंगवाने मे नेता असफल रहा।

सर्दियॉ आने पर भेडो के समूह ने कंबल के लिए शोर मचाया।

नेताजी बडे शातिर थे।

बहुत सोचने समझने के बाद उसने ऊन की व्यवस्था अपने देश मे से ही करने का निर्णय लिया और अपनी सभी भेडो को मूंडने का आदेश दे दिया।

इस पोस्ट का कालेधन/नोटबन्दी से कोई संबंध नही है।



एक बाबा ने आवाज लगाई

"बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है"



अंदर से आवाज आई

"तेरी बहन बैंक गयी है,

आज तेरा जीजा भी भूखा है"।


लड़की की शादी तय
हो गई है.. पर

दहेज में लड़के वाले
5 बैंक अकाउंट
जीरो (0) बैलेंस वाले
माँग रहे हैं ...

विपक्ष रोज नए नोटों में
नयी नयी गलतियां खोज
कर ला रहा है।


आज राहुल गांधी कह
रहा था
की गाँधी जी के
चश्मे  का नंबर गलत है। 

गांधारी और कुंती बात कर रहे थे

गांधारी -
मैंने अपने 100 पुत्रों को बैंक भेजा,
वहां से वो 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से
2 लाख रुपये बदलवा आये ।


कुंती -
ये तो कुछ भी नहीं,
मेरे पांडव द्रोपदी से शादी का कार्ड दिखाकर
2.50 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12.50 लाख ले आये ।


मोदी - हे पार्थ, बाण चलाओ!
अमित शाह- परन्तु किस पर चलायें प्रभु?
मोदी - पार्थ…तुम सिर्फ बाण चलाओ…केजरीवाल खुद उछल के बीच में आ जाएगा।                    

आजकल कुछ लोग tv पर जैसे ही सुनते है ....
मेरे प्यारे देशवासीयो ...
.
.
.
.
.
.
.
.
*ये सुनते हि रोंगटे खडे हो जाते हैं *



She: यहाँ से बैंक कितनी दूर है?
Me: 1किलोमीटर
She: रास्ता किधर से है?
Me: बस मेरे पीछे खड़े हो जा!                



बैंक कर्मचारी (ग्राहक को) – अब पैसे बदलने से पहले स्याही लगानी पडेगी...
ग्राहक – साहब, आप चाहे गर्म-गर्म चिमटा लगा दो, पर मेरे पैसे बदल दो...


 कल एक शादी कार्डधारक को बैंक मैनेजर ये समझाते समझाते परेशान हो गया कि यहाँ ढाई लाख उसी को मिलते हैं जिसके खाते में जमा रहते हैं। वो मानने को तैयार ही नहीं था।

बोला मोदीजी ने बोला है कि जिसके घर में शादी हो उसे ढाई लाख मिलेंगे, ये नहीं बोला की खाते में जमा भी होने चाहिए
ये तो चीटिंग है



अंगूरी भाभी – सुनिए भरभूति जी,
लड्डू के भैया ने हमरा बैंक में
खाता खुलवा दिया है।

विभूति -अच्छा भाभी जी कौन सी बैंक में ?

अंगूरी भाभी – “चड्डी फसी”बैंक  में।

विभूति बेहोश होते होते बचा,
फिर बोला – भाभी जी… वो “चड्डी फसी” बैंक नहीं,
“एच डि ऍफ़ सी” बैंक होता है।

अंगूरी भाभी – सही पकडे है।



राम राज्य का सा अभास हो रहा है।
जेल खोल दो कोई भागने को तैयार नहीं।
तिजोरी खोल दो कोई लूटने को तैयार नहीं।

इसे कहते है राम-राज्य...

एक बात माननी पडेगी ...

अभी तक टीवी पर एक भी आदमी को
यह कहते हुए नही सुना

कि नोट बंदी से दारू खरीदने मे
समस्या हो रही है,


इसे कहते है सयंम ..
[ Read More ]

हिन्दी चुटकुले - Hindi Jokes on Modi

Hindi Funny Jokes on Modi




. राम राज्य ...
जेल खोल दो, तो
कोई भागने को तैयार नहीं...

तिजोरी खोल दो, तो..
कोई लूटने को तैयार नहीं...

इसे कहते है राम राज्य....




नोट बंद किया तो किया
अगर
नेट बन्द किया तो
बर्दाश्त नही करेंगे


मै हैरान हुँ
आजतक कोई भी आदमी
अपनी पत्नी से
पैसी नहीं निकलवा सका..
पर ऐक कुँवारे आदमी ने
सब की पत्नीयों से
पैसे निकलवा लिऐ...

एक ताऊ मरने वाला था
घर वालो ने कहा...
अब तो भगवान का नाम ले लो...
ताऊ बोला-
अब क्या नाम लेना
10-15 मिनिट बाद तो
आमना-सामना हो ही जाऐगा
[ Read More ]