कुत्तो की बढी तादाद से..शेर मरा नही करते..और #महाकाल के दिवाने..किसी के #बाप से ड़रा नही करते..?? जय श्री #महाकाल
Best New Mahakal Status Hindi 2017
उठे भोले #बाबा तेरे #मोहोब्बत का दरिया।मेरा डूब जाने को जी चाहता है॥यह दुनिया है एक नज़र का धोखा।इसे ठुकराने को जी चाहता है॥हर हर #महादेव
ना जाने किस भेष में आकर काम #मेरा कर जाता है मैं जो भी माँगू मेरा महादेववो #मुझको चुपके से दे जाता है ।?जय #भोलेनाथ
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता है; जो भी जाता है #महाकाल के द्वार,कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया; मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी न पाया!
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,, इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा #महाकाल का !
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है शान से जीना सिखाया जिसने “#महाकाल” उनका नाम है!
हीरे_मोती_और जेवरात_तो_सेठ_लोग पहनते है..!!हम_तो *#भोले_के_भक्त_है इसीलिए "रुद्वाक्ष" पहनते_है..!!
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही....हम गुरू #भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही...#जय_महाकाल
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे #महाकाल, प्यार तुम्हारा है!!!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,“मेरे #महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया”।। ऊँ नम : शिवाय ।।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचानमैं तो भस्मधारी हूँ …भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस #महाकाल का पुजारी हूँ हर हर महादेव
ये केसी घटा छाई हैं,हवा में नई सुर्खी आई है,फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,जरुर महादेव ने चिलम लगाई है |
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे, तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे… हर हर महादेव
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….जिस बंदे पर #महाकाल का हाथ हो..!!
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय…जय श्री महाकाल
मेरे #महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ ….. तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ … जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल….
मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो...के ना रहू जुदा तुमसे,, और खुद से तुम हो जाऊ...जय भोलेनाथ.
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का ।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी 🌺🌺 जय श्री महाकाल 🌺🌺
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,और हर किसी का प्यार मिले आपको.जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
एक पुष्पंएक बेल पत्रंएक लोटा जल की धारकरदे सबका उद्धार, जय भोले बम-बम भोले.
क्यों नही सिर्फ मुझ पर करता ये उपकार#महाकाल में भी हु तेरी कृपा का हक़दार
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,वो इबादत ही क्या जिसमे #महाकाल नाम तेरा न हो,
Post Summery :
Thanks For Reading 25 Best Mahakal Status For Mahadev Bhakt. Read Best Mahakal Status Hindi, Mahadev Attitude Status, Bholebaba Ke Status Hindi Me, Jay Mahakal Status, Bholenath Status 2017, Har Har Mahadev Status Hindi, Best Mahakal Photos For Bholenath Bhakts.
Bahot khoob
http://www.quotesbest.tk/2018/10/two-line-status.html?m=1